बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (कैरेक्टर प्रमाण पत्र) ऑनलाइन आवेदन 2022
Post Date:
07-11-2022
Short Information:
बिहार सरकार की वेबसाइट Bihar RTPS Service Plus Portal है जिसमे आप सभी अपना आवासीय/निवास प्रमाण पत्र (Residantial Certificat),जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income crtificate), आचरण (चरित्र) प्रमाण पत्र (Character Certificate) घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं 10 दिनों के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं इस सर्टिफिकेट में कोई मोहर या सिग्नेचर की जरुरत नहीं होती है क्यूंकि इसमेंडिजिटल सिग्नेचर होता है और बार कोड होता है निचे विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं ऑनलाइन करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करवया गया है |
Bihar RTPS Service Plus 2022
जाति ,आवासीय ,आय, चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई