fbpx

 

Post

Bihar Elabharthi EKYC

Elabharthi KYC Kaise Kare,Elabharthi KYC Online 

Post Date 29-12-2021
Short description उनके लिए बिहार सरकार के तरफ से अपने जीवन प्रमाणीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि की घोषणा की है | जो भी पेंशनधारी अंतिम तिथि तक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाते है उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जायेगे | इस बारे में सारी जानकारी निचे दी गयी है | अपना जीवन प्रमाणीकरण करवाने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे पूरा पोस्ट जरुर पढ़े | CSC के माध्यम से ऑनलाइन EKYC करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |Bihar Elabharthi EKYC इस योजना के नियमानुसार सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना होता है | लेकिन कुछ ऐसे पेंशनधारी है , जिन्होंने एकबार भी जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराया है , जिससे यह नहीं पता चलता है की वे जीवित है या नहीं |ऐसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है |



Bihar Elabharthi EKYC Online

Elabharthi Ekyc

WWW.FINDLIVEJOB.COM

Elabharthi KYC Online 

ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ लेते है | उन्हें वर्ष में एक बार अपना जीवन प्रमाणीकरण करना होगा | इसके लिए उन्हें प्रखंड या फिर किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपने जीवन का प्रमाणीकरण करना होता है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेते है और अब तक अपने इस वर्ष का अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाया है |तो बिहार सरकार के तरफ से इसके लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है | अगर आप इसके अंतिम तिथि तक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाते है तो आपको इस योजना के तहत पेंशन नहीं दिया जायेगा |



Important date

Last date for E-KYC :- 31/12/2021

New Last Date :- 15/01/2022

Updete Last Date :- 28/02/2022



HOW TO APPLY EKYC

जीवन प्रमाणीकरण के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है |

  1. इसके लिए आप अपने प्रखंड कार्यालय में लाभुक का जीवन प्रमाणीकरण निशुल्क होता है |
  2. स्वेच्छापूर्वक लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते है | परन्तु इसके लिए उन्हें रूपये 5/- का शुल्क देना होगा |
    Important document

    आधार कार्ड

    बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या



 Important link
Online EKYC Link 1 Click Here
Online Ekyc Link 2 Click Here
Download notification Click Here

Click here

Official website  Click Here
Elabharthi eKye One Click Morpho Setting Click Here
Scroll to Top
%d bloggers like this: