fbpx

Post Name:

Bihar Kaushal Vikas Yojana 2021 Online Apply | Bihar Kaushal Vikas Training Registration 2021

Post Date : 14 December 2021 | 10.40 AM
Update Date: 14 December 2021 | 10:40 AM
Short Information: Bihar Kaushal Vikas Yojana 2021 Online Apply  , Center Institute of Petro Chemicals Engineering and Technology ( CIPET ) के रसायन एंव पेट्रो रसायन विभाग, हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र, हाजीपुर – 844102 ( वैशाली ) द्धारा आधिकारीक तौर पर दो अलग-अलग प्रकार के कोर्स  NBCFDC व NSFDC के उम्मीदवारो के लिए नि-शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन नामांकन के लिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है | Bihar Kaushal Vikas Training Registration 2021 तो अगर आप भी इस योजना के तहत निशुल्क में प्रशिक्षण प्राप्त करके इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृति का लाभ लेना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi

 Bihar Kaushal Vikas Training Registration 2021

    Short Details of Notification

           WWW.FindLIVEJOB.COM

Important Dates

  • Application Begin :14/12/2021
         . Last Date for Apply Online : NA

Age Limit

 
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 45 years.
     

Document Required 

  • शैक्षेनिक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटो
 

HoW To Apply Online 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने candidates registration का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • उसमें आपसे कुछ जरुरी जानकारी आपसे मांगी जाएगी |
  • उसे भरकर आपको सबमिट कर देना होगा |

 क्या है ये Bihar Kaushal Vikas Yojana 2021

बिहार कौशल विकास योजना के तहत दो अलग -अलग प्रकार के कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के तिथि की घोषणा कर दी गयी है | इस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको सरकार के तरफ से छात्रवृति प्रदान की जाएगी | इसके तहत प्रति माह आपको 1000/- रुपये की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी | तो अगर आप भी इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

निशुल्क आवासीय एवं गैर -आवासीय रोजगारोन्मुख कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

 नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाईनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NBCFDC)

इसके द्वारा प्रायोजित 480 घंटा एवं 960 घंटा का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन का पंजीकरण प्रारंभ है | इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 28/11/2021 तक सिपेट: सी.एस.टी.एस. हाजीपुर में आकर अथवा आवश्यक दस्तावेज एवं बायोडाटा ई-मेल द्वारा भेज कर अपना पंजीकरण करा सकते है | जो पंजीकरण PM-DAKSH प्रोटल द्वारा किया जायेगा|

इस योजना का लाभ लेने के लिए नियम एवं शर्ते :-

उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं विमुक्त जनजाति का होना चाहिए |

पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आय 03 लाख से कम हो |

आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार जिनकी वार्षिक आय 01 लाख से कम हो |

गैर आवासीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत 80% या उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को Rs. 1000/- प्रति माह छात्रवृति जारी किया जायेगा|

  नेशनल शेडूयुलड कास्ट्स फाईनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSFDC)

इसके द्वारा प्रायोजित 480 घंटा एवं 960 घंटा का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन का पंजीकरण प्रारंभ है | इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 28/11/2021 तक सिपेट: सी.एस.टी.एस, हाजीपुर में आकर अथवा आवश्यक दस्तावेज एवं बायोडाटा ई-मेल द्वारा भेज कर अपना पंजीकरण करा सकते है | जो पंजीकरण PM-DAKSH पोर्टल द्वारा किया जायेगा|

इस योजना का लाभ लेने के लिए नियम एवं शर्ते :-

उम्मीदवार अनुसूचित जाति (SC) का होना चाहिए |

गैर आवासीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत 80 प्रतिशत या उस से अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को Rs. 1500/- प्रतिमाह का कुल Rs. 4500/- छात्रवृति जारी किया जायेगा |

Some Useful Important Links

For candidates registration

Click Here

Download notification

Click Here

Join Our Telegram Page

Click Here

Official Website

Click Here 

    Thanks For Visit ..Findlivejob.com

Scroll to Top
%d bloggers like this: