fbpx
Bihar Niji Nalkup Yojana 2023: सरकार की ओर से 67 हजार रुपये तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023: सरकार की ओर से 67 हजार रुपये तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन



 

 

Post Name:- Bihar Niji Nalkup Yojana 2023: सरकार की ओर से 67 हजार रुपये तक की सब्सिडी. ऐसे करे आवेदन

Post Date:- -8-12-2022

Short Information:- बिहार सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार निजी नलकूप योजना की शुरुआत की गयी हैं | किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी हैं | इस योजना के तहत राज्य के किसानो को अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी |इस योजना के तहत लाभ के लिए जल्द ही बिहार सरकार के तरफ से आवेदन शुरू होने वाले है | इस योजना के तहत राज्य के 30,000 हजार किसानो को लाभ दिया जायेगा तो अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है और इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



  

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

बिहार निजी नलकूप योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

WWW.FINDLIVEJOB.COM

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Overviews
Post Name

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023: सरकार की ओर से 67 हजार रुपये तक की सब्सिडी

Post Date 08/12/2022
Scheme Name बिहार निजी नलकूप योजना
Post Type Sarkari Yojana
Department जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार
Official Website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इस योजना का उद्देश राज्य के हर खेत तक पानी पहुचना है | इसी कारण विभाग द्वारा अनुदान आधरित निजी नलकूप योजना लाई गयी है | इसके तहत राज्य के कुल 30,000 हजार किसानो को लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से किसानो को 50% से 80 % तक अनुदान दिया जायेगा |Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इसके साथ ही किसानो को बोरिंग करवाने के लिए सरकार के तरफ से मीटर के हिसाब से पैसे दिया जायेगे | जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |


 

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इस योजना के तहत किसानो को मिलने वाले लाभ

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इस योजना के तहत किसानो को 50% से 80 % तक अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत किसानो को उनके जाति वर्ग के अनुसार अलग -अलग लाभ दिया जायेगा | इसके साथ ही बोरिंग करवाने के लिए मीटर के हिसाब से किसानो को लाभ दिया जायेगा | जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

जाति मिलने वाली अनुदान की राशी
4 एचपी के लिए 3 एचपी के लिए 2 एचपी के लिए
सामान्य 15,000 10,000
पिछड़ा व अति पिछड़ा 21,000 17,500 14,000
अनुसूचित जाति एवं जनजाति 24,000 20,000 16,000



 

एक मीटर बोरिंग कराने पर समान्य को 600 पिछड़ा एवं अति पिछड़ा को 840 व अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 960 रुपया अनुदान दिया जायेगा |

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • आवेदक कृषि से सबंधित काम करने वाले किसान होना चाहिए
  • आवेदक के पास सिचाई के लिए जमीन होनी चाहिए
  • आवेदक के पास नलकूप लगाने के लिए निजी जमीन होना चाहिए

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदन का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदन का भूमि सबंधित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि


     
Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 ऐसे करे आवेदन
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |
  • अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इस प्रकार से किया जायेगा पंचायत का चुनाव

जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग और ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से पंचायत का सर्वे कर निजी नलकूप लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है। तैयार प्रस्ताव के अनुसार एक नलकूप लगाने में अधिकतम 84 हजार 600 रुपये की लागत आएगी। किसान 70 मीटर तक बोरिंग कर अपनी पसंद के अनुसार दो, तीन या चार एचपी के मोटर पंप लगा सकते हैं।


 

Important links
Apply Online
Coming Soon
Notification
Update Soon
Bihar Udyami Yojana 2022
Click Here
Join Our Telegram Group
Click Here
 Join Our WhatsApp Group
 
Click Here
 
Official website
Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: