Bihar Smart Ration Card 2022
|
सरकार की ओर से बार-बार राशन कार्ड बनवाने का झंझट दूर करने के लिए स्मार्ट कार्ड योजना की शुरुआत की जा रही है | इस योजना के तहत राशन कार्ड के सभी धारको को स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान किये जायेगे | जिससे की उन्हें बार बार राशन कार्ड बनवाना ना पड़े | इस योजना के तहत 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्डधारक परिवारों को स्मार्ट कार्ड दिए जायेगे | स्मार्ट कार्ड एक बार बनने के बाद लाभार्थी परिवार को फिर दूसरा राशन कार्ड बनवाने के जरुर नहीं होगी |
31 मार्च 2022 तक राशन card में शामिल उन सदस्यों को आधार सीडिंग कराने का आखिरी मौका |
कैसा होगा स्मार्ट राशन कार्ड
|
राशन card के सभी धारकों को सरकार द्वारा स्मार्ट card दिया जायेगा | इसके मध्यम से डिजिटल कंप्यूटरकृत वितरण प्रणाली की सुविधा और आसान होगी | स्मार्ट card में एक क्यूआर कोड होगा जिससे कार्डधारक को कहीं भी और किसी भी पीडीएस दुकान से राशन उठाव करने में सुविधा होगी |
राज्य के एक करोड़ 60 लाख लोगो ने अभी तक अपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं करवाया है | सरकार द्वारा ये निर्देश दिए दिये गया है की अंतिम तिथि से पहले वो अपना राशन कार्ड का आधार सीडिंग करवा ले नहीं तो उन्हें राशन कार्ड योजना के तहत सरकार के तरफ से कम कीमत पर राशन नहीं दिया जायेगा | एक राशन कार्ड में अधिकतम 20 लोगो का नाम जोड़ा जायेगा | उससे अधिक नाम होने पर उनका अलग से दूसरा राशन कार्ड बनवाया जायेगा |
|