fbpx
Post Name:

बिहार स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2022 | Bihar Smart Ration Card 2022 

Post Date: 10-02-2022
Short Information:



 बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है | राशन कार्ड  को लेकर अलग -अलग प्रकार की समस्याए लोगो के सामने आती रहती है | बहुत से ऐसे लोगो को राशन कार्ड  लाभ मिल रहा है जो इसके योग्य नहीं है और बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो इस राशन के योग्य परन्तु उन तक ये योजना पहुच नहीं पा रही है |इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से सभी राशन कार्ड  धारको को आधार सीडिंग करवाने के लिए कहा है | इसके लिए बिहार सरकार ने अंतिम तिथि भी जारी किया है | तब तक के लिए जिन भी व्यक्ति ने अपने राशन कार्ड का आधार सीडिंग नहीं करवाया है उनका राशन कार्ड  अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है |अंतिम तिथि से पहले अगर वो अपने राशन कार्ड  में आधार सीडिंग करवा लेते है तो उन्हें फिर से राशन मिलना शुरू हो जायेगा | इस योजना से जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है |

Food & Consumer Protection Department, Bihar

Bihar Smart Ration Card 2022

    Short Details of Notification

           WWW.FINDLIVEJOB.COM

Bihar Smart Ration Card 2022

सरकार की ओर से बार-बार राशन कार्ड  बनवाने का झंझट दूर करने के लिए स्मार्ट कार्ड  योजना की शुरुआत की जा रही है | इस योजना के तहत राशन कार्ड  के सभी धारको को स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान किये जायेगे | जिससे की उन्हें बार बार राशन कार्ड  बनवाना ना पड़े | इस योजना के तहत 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्डधारक परिवारों को स्मार्ट कार्ड  दिए जायेगे | स्मार्ट कार्ड  एक बार बनने के बाद लाभार्थी परिवार को फिर दूसरा राशन कार्ड  बनवाने के जरुर नहीं होगी |



 Important dates

31 मार्च 2022 तक राशन card में शामिल उन सदस्यों को आधार सीडिंग कराने का आखिरी मौका |



 कैसा होगा स्मार्ट राशन कार्ड 

राशन card के सभी धारकों को सरकार द्वारा स्मार्ट card दिया जायेगा | इसके मध्यम से डिजिटल कंप्यूटरकृत वितरण प्रणाली की सुविधा और आसान होगी | स्मार्ट card में एक क्यूआर कोड होगा जिससे कार्डधारक को कहीं भी और किसी भी पीडीएस दुकान से राशन उठाव करने में सुविधा होगी |



नहीं हुआ है आधार सीडिंग 

राज्य के एक करोड़ 60 लाख लोगो ने अभी तक अपने राशन कार्ड  में आधार सीडिंग नहीं करवाया है | सरकार द्वारा ये निर्देश दिए दिये गया है की अंतिम तिथि से पहले वो अपना राशन कार्ड  का आधार सीडिंग करवा ले नहीं तो उन्हें राशन कार्ड  योजना के तहत सरकार के तरफ से कम कीमत पर राशन नहीं दिया जायेगा | एक राशन कार्ड  में अधिकतम 20 लोगो का नाम जोड़ा जायेगा | उससे अधिक नाम होने पर उनका अलग से दूसरा राशन कार्ड  बनवाया जायेगा |



Important links
Bihar ration card online apply  Click Here
Free CSC ID Registration 2022 Click Here
Telegram पर जुड़े 
Click Here
Official website  Click Here
Scroll to Top
%d bloggers like this: