CSC NSDL Pan Card With Finger Print
|
पैन card को लेकर एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | अब पैन card के लिए Physical document की जरूरत नहीं होगी | इसके सारे काम ऑनलाइन के माध्यम से किये जायेगे | इसके साथ ही अब आप फिंगरप्रिंट , OTP या IRIS के माध्यम से ऑनलाइन की पैन card के लिए KYC करवा सकते है | इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |
CSC Pan Card Apply With Fingerprint Application fee
|
:- 97/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा |
CSC NSDL Pan Portal के माध्यम से कोई भी CSC संचालक पैन card के लिए आवेदन कर सकता है |
इससे पैन card बनवाने के लिए जो Physical document भेजने के जरूरत नहीं होगी |
इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जाते है | जिससे की समय की बचत होती है |
इसके माध्यम से आप फिंगरप्रिंट, OTP या IRIS के माध्यम इसके लिए आवेदन कर सकते है |
इसमें आपको अलग से फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी |
जिससे की आपको फोटो नहीं बनवाना पड़ेगा |
ऐसे करे पैन कार्ड के लिए आवेदन
|
- पैन card के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपके सामने Login with digital seva connect पर क्लिक करना होगा |
- उस में login करने के बाद आपके सामने new application पर क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करके NSDL Pan Form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा |
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर आवेदन जमा करना होगा |
- इसके बाद इसका आवेदन शुल्क देना होगा |
- इसके बाद आपको e-KYC Pan करना होगा |
- ये E Kyc आप Biometric Fingerprint , OTP या IRIS के द्वारा कर सकते है |
|