Post Name:- Online Lagan Bihar 2023 | किसी भी जमीन का घर बठे रसीद ऑनलाइन काटे
Post Date:- 04-12-2022
Short Information: आज हम बात करेंगे बिहार ऑनलाइन लगान भुगतान कैसे करे और ऑनलाइन लगान पेमेंट की रसीद कैसे प्राप्त करे ? इसके बारे में|बिहार भूमि राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन लगन भुगतान की सुविधा शुरू की गई है|इस पोस्ट को पढ़कर आपको Online Lagan Bihar 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे|
बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के सभी जमीनों के रिकॉर्ड्स को डिजिटली कर दिया हैं, जिससे जमीन के मालिकों और टैक्सपेयर्स के लिए अपनी जमीन की टैक्स (लगान) देयता को मालूम करना या फिर उसका पेमेंट करना आसान हो गया है. वे आधिकारिक वेबसाइट Lrc Bihar के जरिए अपना लगान ऑनलाइन भर सकते हैं.
अगर आप अपने जमीन की रसीद कटना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है,अब आप lrc bihar की मद्त से अपने लिए या अपने किसी दोस्त तथा सगे संबंधियों के लिए ऑनलाइन जमीन रसीद काट सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काट सकते हैं, और इनसे जुड़ी सारि जानकरी जिससे आपको जननी बेहद जरुरी हैं।
Online Lagan Payment क्यों देना होता ?
अगर आप बिहार के निवासी है, तो आपके पास रहने या खेती करने लायक थोड़ी सी भी जमीन अवश्य होगी, अगर वो जमीन आपकी हैं तो आपके पास जमीन की कागजात भी अवश्य होगी,जैसे- उस जमीन की दस्तावीज़ या रसीद, चाहे वो आपके पिता जी या दादा जी या किसी भी परिवार के नाम पे जमीन वो जमीनआपकी है, और वो जमीन आपकी तभी माना जायगा, जब आप सरकार के यहाँ अपनी जमीन रजिस्टरी करेंगे, और फिर lrc bihar bhumi portal की मद्त से आपको रसीद कटवाना पड़ता हैं , और उस रसीद को सालाना Renew करना होता हैं, ताकि सरकार को पता चल सके की ये जमीन आपके पास ही महजूद हैं , या आप इस जमीन को किसी दूसरे को बेचे तो नहीं हैं।
जमीन को रखने के लिए सरकार को Tax देनी होती हैं, जिसके लिए आपको Online lagan करनी होती हैं। और आपसे Bihar bhumi rasid online payment करनी होती है।
तो दोस्तों अगर आपको Online Lagan Payment करनी है तो हमारे नीचे दिए गए step को फॉलो करते हुए आप Online ही अपना रसीद निकाल सकते हैं बस कुछ ही मिनटों में।
Online Lagan Bihar का Payment किस बैंक से कर सकते हैं?
ऑनलाइन लगान का पेमेंट आप सिर्फ और सिर्फ नेट बैंकिंग से ही कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा और कोई सुविधा, जैसे:- मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड , मोबाइल वॉलेट, यूपीआई इत्यादि अभी के लिए उपलब्ध नहीं है।
नीचे दिए गए, इन सभी बैंक के नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Central Bank Of India (CBI)
State Bank Of India (SBI)
Canara Bank
Bank Of Baroda
IDBI
Union Bank Of India
Punjab National Bank
Indian Overseas Bank
ऑनलाइन जमीन रसीद का उपयोग
ऑनलाइन मिलने वाली लगान रसीद का उपयोग आप सभी जगह नहीं कर सकते जैसे-
इसका उपयोग किसी भी न्यायलय में साक्षय के रूप में नहीं किया जा सकता
आप इस ऑनलाइन रसीद के माध्यम से न्यायालय मैं जमीन का मालिकाना अधिकार नहीं ले सकते
आप इस ऑनलाइन रसीद के माध्यम से मालिकाना बन के जमीन की बिक्री नहीं कर सकते
अगर आपको ऑनलाइन जमीन रसीद का उपयोग सभी जगह करना है तो आपको ऑनलाइन लगान रसीद की प्रिंटआउट लेकर अपने अंचल कार्यालय जाना होगा और वहां पर आपको अपने ऑनलाइन रसीद की प्रिंट आउट पर अंचल कार्यालय का मोहर CEO से हस्ताक्षर कराना होगा, तभी जाकर आप सभी जगह इस रसीद का उपयोग कर सकते हैं।
लगान भुक्तान करने वक्त लगने वाले जमीन की जानकारी
Name of district
Block Name
Name of Panchat (Halaka)
Mouja Name
Land Details
Page Number
Mobile Number
Related Address
Net Banking
ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काटे 2022
Online Lagan Bihar भुगतान की ऑनलाइन जमीन की रसीद काटने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप अपनी जमीन की रसीद को अच्छे ढंग से काट सकते हैं।
Step 1 सबसे पहले आपको Important link for Online lagan Bihar के कॉलम के बगल में हरे रंग में Click Here बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने कुछ इस प्रकार स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन आ जाएँगे
Step 2 में यहाँ पर आपको अपने जमीन और स्थान से जुड़ी जानकारी देनी है जैसे कि जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम अगर आपको हल्का नाम पता नहीं हैं तो आपका जमीन किस पंचायत में है वो चुने, हल्का का मतलब होता है( पंचायत) और मौजा नाम चुनेउसके बाद आपको निचे दो ऑप्शन मिलेगा पहला (भाग वर्तमान) दूसरा (पृष्ठ संख्या वर्तमान) अगर आपको ये पता नहीं है तो निचे ब्लू रंग में लिखा है ”भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे” पर क्लिक करे
अब आपके सामने न्यू टैब में कुछ इस प्रकार से खुल के आएगा
Step 3 यहाँ पे आपको अपना जिला के नाम पर क्लिक करना हैं।
Step 4 अब यहाँ पर आपको अपना प्रखंड के नाम पर क्लिक करना हैं।
Step 5 यहाँ पर आपको अपने जमीन और स्थान से जुड़ी जानकारी देनी है जैसे कि जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम अगर आपको हल्का नाम पता नहीं हैं तो आपका जमीन किस पंचायत में है वो चुने, हल्का का मतलब होता है( पंचायत) और मौजा नाम और यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे आप इनमें से किसी भी तरीके से अपने जमीन को खोज सकते हैं जैसे कि रैयत नाम से, प्लॉट नंबर से, खाता नंबर से और समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार, इनमे से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक कर के दाल के Search बटन पर क्लिक करे
Step 6 अब आपको जमीन का लिस्ट नीचे दिखाई देगा लिस्ट में आप आपना जमीन चुन के उसके बगल में (भाग वर्तमान) और (पृष्ठ संख्या वर्तमान) लिखा हुआ है उसे नोट कर ले और फिर आप फिर आप उस टैब में जाय जहाँ आपसे (भाग वर्तमान) और (पृष्ठ संख्या वर्तमान) पूछा जा रहा था
Step 7 अब आप यहाँ पर नोट किये गए (भाग वर्तमान) और (पृष्ठ संख्या वर्तमान) दोनों को भर दे उसके बाद ” खोजें ” बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने फिर से कुछ इस तरह का आएगा
Step 8 अब यहाँ पर आपको अपना जमीन जमीन दिखाई दे गा उसके बगल में ” देखे ” पर क्लिक करे
अब फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से आएगा
Step 9 आपके सामने जमीन की सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी जैसे कि जमीन किसके नाम पर है, जमीन का खाता नंबर ,प्लॉट नंबर और अन्य चीजें। नीचे जाने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा ‘बकाया देखें” उस पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा
Step 10 अब आपको नीचे आ के ”ऑनलाइन भुकतान करे” बटन पर क्लिक करनी हैं।
Step 11 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से खुल के आएगा यहाँ पर आपको पता चल जायगा की आपको कितने पैसे लगने वाले हैं।
नंबर में आपको दिखेगा आपको कितनी राशि ऑनलाइन माध्यम से देनी हैं।
इसमें आप अपना नाम भरे
फिर यहा आपको अपना मोबाइल नंबर देना हैं।
अब इसमें आपको अपना एड्रेस डालना है
note के निचे आपको एक ट्रिक का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करनी है
और फिर ”भुकतान करें” बटन पर क्लिक करे।
Step 12 में अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से मैसेज आएगा इसमें आपका ”Transaction ID” होगा इसे आप Note कर ले या फिर screen Short कर ले और फिर ”Ok” बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक Payment पेज खुल के आएगा
यहाँ पर आपको Net Banking के थरु payment देनी होगी, आप अपना बैंक सेलेक्ट कर के user ID और Password दे के payment बटन पर click करनी है।
अब आपके सामने एक OTP का ऑप्सन खुल के आएगा, उसमे OTP डाल के पेमेंट कर दे।
Payment Successful हो जाने के बाद आपके सामने एक पेज फिर से खुल जायगा, उसमे आपका पेमेंट बारे में दिया होगा और आपका Online Lagan Bihar का रसीद मिल जायगा
रसीद को आप save या print कर के रख ले।
Online Lagan Payment कुछ जरुरी बातें
Online Lagan Bihar की राशि का भुगतान करने के लिए आपको संपत्ति कर चालान के विवरण की आवश्यकता होगी।
भुगतान करने से पहले कृप्या अपना Transaction ID लिख ले, तभी भुगतान के लिया आगे बड़े|
अगर आपने भुगतान कर दिया है , और आपकी Receipt किसी कारन बस नहीं मिली तो , आपने जो Transaction ID जो नोट की है उसे डाल कर पुनः प्रयास करे | (ऊपर Importent सेक्शन में पिछला भुगतान देखें की लिंग दी गई है)
जमीन का details डालने के करम में आपको हल्का पूछा जाता हैं , उसमे जमीन किस पंचयत में हैं वो चुने |
अगर आपके जमीन का दाखिल ख़ारिज (Mutation) नहीं हुआ है तो यहाँ से आप Online Mutation Bihar कर सकते हैं |